Hindi Romantic Shayari With Picture
शिकायते बयां करना इसलिए मुश्किल होता है की जिसे हम सुनना चाहते हैं वो हमे सुनकर भी बेखबर बना रहता हैं ....!!
कितना ही सुलझ जायें,,अपने से हम ...
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें,,कभी-कभी उलझा ही लेती है
हाथ बेशक छूट गया,
लेकिन
वजूद उसकी उंगलियो में ही रह गया..।।
फिर सन्नाटा सा पसरा है फिर खाली-ख़ाली सा लगता है फिर मन में सूनापन आया फिर नभ सा एकांत दिखता है फिर नींद उचटती है मेरी तू दूर-दूर सा लगता है
वो लाज का पर्दा जरूरी नहीँ, जरूरी है तो सिर्फ तेरा मुझपे यकीन करना, तेरा हरदम के लिये होकर मेरा तुझमें फ़ना होना
पूस की रात में शान्त सा कमरा एक बिस्तर और मेरे होंठों का तेरे मकरन्द लिप्त गुलाब कपोल सम कोमल लबोँ से छूने का एहसास अब तक नहीँ भुला....!!
तुझे बाहों में लेकर
ये सारा जहान
भूल जाने की
ख्वाहिश है मेरी......!!!
Ads go here
Comments