Whatsapp Hindi funny Message

बीबी ने नमाज़ पढ़ कर हाथ उठाये और दुआ माँगे बग़ैर ही हाथ नीचे कर लिये।

शौहर - ये क्या ? दुआ नही मॉंगी ?

बीबी - माँगने ही लगी थी कि अल्लाह आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे। फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ।😜


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


अगर कोई इन्सान बहुत हंसता है , तो अंदर से वो बहुत अकेला है
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से वो बहुत उदास है
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता नही , तो वो अंदर से बहुत कमजोर है
अगर कोई जरा जरा सी बात पर रो देता है तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है
अगर कोई हर बात पर नाराज़ हो जाता है तो वो अंदर से बहुत अकेला और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है

लोगों को समझने की कोशिश कीजिये ,जिन्दगी किसी का इंतज़ार नही करती , लोगों को एहसास कराइए की वो आप के लिए कितने खास हैे!!!

1. अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,, तरीके बदलो....., ईरादे नही..
2. जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो...... गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें..., मन शान्त होगा। टाइम तो उतना लगना ही है..!
3. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है... सत्य वचन....
4. रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,, प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा . . पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,, शायद कोई जिन्दगी बच जाये
5. जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी, नही हार सकता..!
6. बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती... जितनी धोखा खाने से आती है.....!
7. एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,,, आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....!
8. खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!
9. रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं... कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,, और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
10. बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!
11. दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,, बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l पहले मैं होशियार थl, इसलिए दुनिया बदलने चला था,,, आज मैं समझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।




-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



बस इतनी-सी उम्र के
तलबदार है,,,

न मरूँ तेरे पहले,
न जीऊँ तेरे बाद...!!!



-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


बीकानेर में एक नर्सरी क्लास के हिन्दी के ओरल पेपर मे मेडम ने शहर के बच्चेे से पूछा की

5 सब्जियो के नाम बताओ ?

बच्चा बोला

पापड़, बड़ियां, हवेजी, गट्टा और मोगर 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝👈😝😝




-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------






दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली...
और घर से दारू की खाली बोतले फेंकने लगा...
😜 पहली बोतल फेंकते हुए बोला.....
तेरी वजह से मेरी नोकरी गई....
😜 दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला....
तेरी वजह से मेरा घर बिका....
😜 तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला.....
तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई....

चोथी उठाई तो वो भरी हुई निकली..... तो बोला
😘 तू साइड में हो जा पगली...
तू तो बेकसूर है...
😜😜😜😜😜😝😝




-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------







😅😛
इंसान कितना भी गोरा क्यो न हो...
उसकी एक चीज
हमेशा काली रहती है....
..
..
..
..
..
😛😛😛
.........परछाई .......👤👉👉👉😉😉😉😉
...........👙
बाकी तेरी सोच भी ठीक है काके




-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------





Breaking न्युज!!!!!!
मोदी सरकार ने बनाया नया कानून
Beautiful लड़कियों
और
Handsome लड़कों
पर पर्सनालिटी टैक्स लगेगा:-
हँसो मत .....
मुझे पता हे आप सब बच गए
पर मेरी तो वाट लग गई
😛 😛







-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------









हे इंद्रदेव

फ्री का पानी और फ्री की कड़कडाती बिजली दिल्ली वालो को चाहीए।

Hum to कमाकर खाने वाले इन्सान हैं।😂😂😂😂😂






किसी की क्या मजाल जो
खरीद सकता हमको ,

वो तो हम ही बिक गये ,
खरीददार देख के !











एक दोस्त दुसरे दोस्त से
;
"कहाँ जा रहे हो भाई"
"कुछ नहीं यार बच्चों को पटाखे दिला लाऊं"
;
"अच्छा,
;
पटाखे से याद आया,
;
भाभी जी नहीं दिखतीं आज कल" 😜😜😜😆
Ads go here

Comments